Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare In Hindi

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare In Hindi गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की घर बैठे – बैठे Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare क्युकि आज के समय में गाड़ी जैसे Car, Bike, Scooty या कोई भी गाड़ी हमारे जीवन में एक बोहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यदि हम कही बाहर घूमने जाना चाहते है तो हमें गाड़ी चाहिए, यदि हमें अपने किसी काम के लिए जाना है तो भी गाड़ी चाहिए इसके अलावा हमें कभी भी कहीं भी ट्रेवल करना हो तो भी गाड़ी ही चाहिए। 

तो चलिए अब हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की किसी भी Gadi Ke Number Se kese pata kare Malik Kon hai और इसी के साथ आप गाड़ी के बारे में और भी महत्वपूर्ण जैसे Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam, Gadi Ke Number Se Gadi Ka Naam, फिटनेस, प्रदूषण, गाड़ी के दूसरे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स, या गाड़ी किस RTO में रजिस्टर्ड हैं। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare In Hindi

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

दोस्तों किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए तीन तरीके होते हैं – 
  • आप SMS के ज़रिये पता कर सकते हैं। 
  • आप किसी WebSite के ज़रिये पता कर सकते हैं। 
  • आप Mobile Application के ज़रिये पता कर सकते हैं। 
यदि आप घर बैठे बैठे किसी भी गाड़ी की सारी डिटेल्स देखना चाहते हैं तो सबसे आपके पास गाड़ी का पूरा नंबर होना चाहिए। अगर  एक Smart Phone है तो आप उसमे कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और RTO की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की पूरी डिटेल्स पता कर सकते हैं। यदि आपको आधिकारिक वेबसाइट के बारे मैं नहीं पता तो उस वेबसाइट का नाम हैं parivahan.gov.in जिसका लिंक हम आपको निचे दे देंगे। 
और आप किसी वेबसाइट या SMS के अलावा कोई और तरीका ढूंढ रहें हैं तो आप मोबाइल एप्लीकेशन का भी सहारा ले सकते हैं। इसकी एप्लीकेशन आपको गूगल प्लेस्टोरे से MPARIVAHAN के नाम से मिल जाएगी। 

Website Se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

How To Find Owner of vehicle with Number in Hindi

यदि आप वेबसाइट के द्वारा गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को देखे और उनको फॉलो करें –
  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in को अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र में खोलें। 
  • होम पेज पे आपको RC Status का बटन मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना हैं। 
  • इसमें आप जो भी गाड़ी की  देखना चाहते हैं उसका नंबर वहां लिखे। 
  • सामने दिए गए वेरिफिकेशन कोड को कन्फर्म करवाएं। 
  • और वाहन सर्च के ऑप्शन पे क्लिक करें। 

MobileApplication Se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को देखे और उनको फॉलो करें –
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google PlayStore खोले और सर्च बार में क्लीक करें। 
  • सर्च बार में आप Mparivahan टाइप करें और एप्लीकेशन डाउनलोड करें। 
  • Mparivahan Application खोलते ही डैशबोर्ड में आपको RC का ऑप्शन मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना हैं। 
  • इसमें आप जो भी गाड़ी की  देखना चाहते हैं उसका नंबर वहां लिखे। 
  • पूरी डिटेल्स आपको मिल जाएगी। 
इस तरिके से आप किसी भी गाड़ी के बारे में बोहोत सारी डिटेल्स पता कर  सकते हैं और साथ ही में आप गाड़ी से जुड़े कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जान सकते हैं जैसे गाड़ी का इन्सुरेंस कब ख़तम होने वाला हैं, गाड़ी का pollution सर्टिफिकेट कब बना है और कब वापस renew करवाना हैं, या इसी तरीके की बोहोत सारी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। 
उम्मीद हैं की आपके सारे प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे यदि आपको इस टॉपिक मे किसी सवाल का जवाब नहीं मिल पाया तो आप निचे कमेंट में जरूर पूछें। 

Conclusion :-

अब आप भी अपने घर बैठे बैठे बड़ी ही आराम से किसी भी गाडी के नंबर का पता लगा सकते हैं की गाडी का मालिक कौन हैं और उसकी पूरी डिटेल्स। यदि इसके बाद भी आपको कुछ दिक्कत आती हैं तो आप निचे हमसे सवाल पूछ सकते हैं और हम आपका जवाब जरूर देंगे।

1 thought on “Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare In Hindi”

Leave a Comment