Interview Ki Tayari kaise Kare | Interview Kaise De

Interview Kaise De | Interview Ki Tayari kaise Kare | interview mein kya pucha jata hai | इंटरव्यू में क्या होता है | इंटरव्यू में क्या करें

हेलो दोस्तों

आज इस पोस्ट में अच्छे से समझेंगे की Interview kya hota hai और साथ ही साथ हम जानेंगे की Interview Ki Tayari kaise Kare । काफी सारे बच्चे होते हैं जिनका मुझे पर्सनली मैसेज या फ़ोन भी आता हैं और मुझसे पूछते हैं की interview mein kya pucha jata hai , हम लोग Interview Kaise De या फिर कुछ लोग पूछते हैं की इंटरव्यू में क्या होता है। तो इस पोस्ट में, हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल जाए और साथ ही आप एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़ना ताकि आपको इंटरव्यू से जुडी काफी सारी जानकारी मिले।

दोस्तों आजकल कोई भी कंपनी हो चाहे गवर्नमेंट सेक्टर की या प्राइवेट सेक्टर की लगभग हर एक कंपनी में एक सिलेक्शन का फ़िल्टर तो कॉमन होता ही हैं, जिसका नाम हैं इंटरव्यू। जी है दोस्तों आज के समय मैं आप चाहे किसी भी MNC कंपनी की तैयारी करे या फिर आप किसी गवर्नमेंट जॉब की किसी अछि पोस्ट के लिए आपका फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू के बेस पे ही तय किया जाता है।

Interview Kaise De | Interview Ki Tayari kaise Kare

 

Interview Kya Hota Hain (इंटरव्यू क्या होता हैं)

सबसे पहले तो काफी बच्चों को पता ही नहीं हैं की इंटरव्यू होता क्या हैं और इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें। इंटरव्यू एक तरह का टेस्ट होता हैं या फिर आप कह सकते हैं की इंटरव्यू एक प्रक्रिया हैं जिससे कैंडिडेट को परखा जाता हैं की जो भी कैंडिडेट सामने बैठा हैं क्या वो उस नौकरी या जॉब के लिए सही हैं या नहीं
इंटरव्यू लेने का मुख्य उद्देश्य होता है की सामने बैठे कैंडिडेट की Abilities (क्षमताओं) को सही से पहचानना और देखना की  कैंडिडेट कंपनी के लिए कितना लायक हैं और कंपनी को उससे कितना फायदा होगा।
इंटरव्यू से कैंडिडेट का व्यवहार , चरित्र और कॉन्फिडेंस लेवल चेक किया जाता हैं। 

Interview Ki Tayari Kaise Kare (इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें)

ये एक बोहोत ही मुख्य और महत्वपूर्ण सवाल हैं की इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें। ये सवाल मुझसे सबसे ज्यादा पूछा जाता है की सर हम इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें और  इंटरव्यू के दौरान कोनसी बातों का ध्यान रखें। आप सभी को एक बात पहले ही बता दू की आपको इंटरव्यू को लेकर किसी भी चीज की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं, इंटरव्यू के समय आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और आप बड़ी ही आसानी से कोई भी इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं।

इंटरव्यू की तैयारी करते समय इन सभी बातो को बोहोत ध्यान रखें –
  1. इंटरव्यू के दौरान सबसे पहले आपका इंट्रोडक्शन लिया जाता हैं जो आप अपने रिज्यूमे में बताते हैं, तो आपको अपने इंट्रोडक्शन की तैयारी अच्छे से करनी हैं। इसके लिए आप YouTube पे वीडियोस देख सकते हैं और काफी सारी ऍप्लिकेशन्स भी हैं जो आपको इसकी तैयारी कराती हैं वो डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. इंटरव्यू में आपका रिज्यूमे बोहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं तो आपको अपना Resume बोहोत ही अच्छे से और impressive तरीके से बनाना होगा।
  3. इंटरव्यू होने वाले एक दिन पहले आप कांच (mirror) के सामने खड़े होकर 15 से 25 बार या उससे भी अधिक बार खुद को इंट्रोडस करें और जो भी आपको लगता है की गलतिया है उसको ठीक करें और अपनी कमज़ोरी को ठीक करें।
  4. इंटरविव के लिए खुद को कॉन्फिडेंस में लाये और इंटरव्यू के दौरान पुरे कॉन्फिडेंस के साथ हर सवाल का जवाब दें।
  5. अपने मन से सारा डर निकाल दे और जो भी अनुभवी लोग हो उनसे सलाह ले और यदि आपके जानने में कोई अनुभवी लोग नहीं हैं तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं, क्युकी यूट्यूब पर बोहोत ही अनुभवी लोग अपना अनुभव शेयर करते है और आप उनसे सिख सकते हैं।
  6. हमेशा सच बोले क्युकी interviewer आपको जज करता हैं।
👉 ये भी जरूर पढ़े – Interview ke liye best tips

Interview Main Kin Kin Bato ka Dhyaan rakhe (इंटरव्यू में किन किन बातों का ध्यान रखें)

 

दोस्तों इंटरव्यू एक ऐसा टेस्ट या प्रक्रिया है जिसमे आपको पूरी तरीके से हर एक मेज़रमेंट पे आपको मापा जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखे –

  1. जिस कंपनी का आप इंटरव्यू दे रहे है उस कंपनी के बारे में सब कुछ अचे से रिसर्च कर के याद कर लें।
  2. जब भी आपका इंटरव्यू हो उससे 20 से 30 मिनट्स पहले पहुंचे।
  3. इंटरव्यू के लिए अच्छे से ड्रेस-अप होकर जाए और हलके रंग के कपडे ही पहने।
  4. अपने डाक्यूमेंट्स (Documents) को पूरा और अपने साथ ही रखें।
  5. अपने जूते और बेल्ट एक ही कलर के रखें – ब्लैक या ब्राउन।

Interview main  kya pucha jata hain (इंटरव्यू में क्या पूछा जाता हैं)

इंटरव्यू में काफी चीजे पूछी जाती हैं जैसे की आपका इंट्रोडक्शन , आपका अकैडमिक और पर्सनल डिटेल्स , आपकी skills के बारे में भी काफी सवाल पूछते जाते हैं और भी बोहोत कुछ।

Leave a Comment