Most Common Questions Asked In Interview In hindi | इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कोनसे होते हैं। Interview me puche jane wale sawal in hindi | Interview me puche jane vale sawal.
हेलो दोस्तों
आज हम लोग बात करने वाले है Interview me puche jane vale sawal के बारे में। पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था की Interview ki tayari kese kare और उस पोस्ट को पड़ने के बाद काफी सारे लोगो ने हमसे पूछा की सर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कोनसे होते हैं और Interview me puche jane wale sawal in hindi के बारे में कुछ बताइये। तो चलिए आज आपको बताते हैं की कोनसे सवाल हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
आप सभी को बता दें की जरुरी नहीं है की जो सवाल में आपको यहाँ बता रहा हु वही सवाल आपको हूबहू पूछे जाएंगे। इस पोस्ट में आपको कुछ इससे कॉमन सवाल बताए जाएंगे जो लगभग हर interviewer पूछता है , लेकिन हर interviewer का मन और उसका इंटरव्यू लेने का तरीका अलग होता हैं। इस पोस्ट को लिखने का मुख्य उद्देश्य आपका कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाना और ज्यादातर इंटरव्यू में यही सवाल पूछे जाते हैं तो आप इसे पढ़ कर अच्छे से इंटरव्यू को क्रैक कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे सवालों के बारे में बताएंगे जो कॉमन इंटरव्यू में पूछे ही जाते हैं –
सबसे पहले तो किसी भी इंटरव्यू में आपको खुद के इंट्रोडक्शन के लिए पूछा जाता हैं और फिर जैसे-जैसे इंटरव्यू आगे बढ़ता हैं पिछले सवाल का आपने क्या उत्तर दिया उस कड़ी में अगला सवाल पूछा जाता है। तो चलिए में आपको सरे सवाल बताने की कोशिश करता हूँ।
- आप अपने बारे में कुछ बताइये ?
- आप इस कंपनी में क्यों काम करना चाहते हो ?
- आपको इस आर्गेनाईजेशन या इस कंपनी में जॉब क्यों चाहिए ?
- हम आपको जॉब क्यों दें और आप दूसरों से कैसे बेहतर है इस नौकरी के लिए ?
- तुम्हारी Strength (ताकत) क्या है और तुम्हारी Weakness (कमज़ोरी) क्या हैं ?
- आपको अपनी Weakness (कमज़ोरी) के बारे में पता है तो उसे कैसे दूर करेंगे ?
- कोई भी एक ऐसी स्तिथि बताइये जो आपको लगता हैं की आपके लिए सबसे बुरी थी और उस स्तिथि से आपने कैसे डील किया था ?
- क्या आपने कोई ऐसा काम किया हैं जिसमे आपको लगता है की आपने नेतृत्व किया हैं ?
- क्या आप कभी असफल हुए हैं ?
- यदि आप को लगता है की आप किसी काम में असफल हुए है, तो उस स्तिथि को आपने कैसे हैंडल किया ?
- आप वर्त्तमान में कहाँ नौकरी कर रहे हैं ?
- आप पिछली नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं ?
- तुम्हे वहां से क्यों निकाला गया ?
- तुमने वहां से नौकरी क्यों छोड़ रहे हो ?
- आप दबाव की स्तिथि को कैसे मैनेज करते हो ?
- आपकी नौकरी में सैलरी कितनी थी या है ?
- आप नयी नौकरी से कितनी सैलरी की अपेक्षा रखते हैं ?
- क्या आप नए लोगो के साथ काम करने में कम्फ़र्टेबल हैं ?
- क्या आप शादी शुदा हैं ?
- आपके कितनी बच्चे हैं ?
- आपको सबसे ज्यादा क्या प्रेरित करता हैं ?
- आप सबसे ज्यादा किसके प्रति भावुक हैं ?
- आप अपने आप को पांच साल बाद कहा देखते हैं ?
- क्या आप भविष्य में भी जॉब या नौकरी ही करना पसंद करेंगे ?
- इस कंपनी के अलावा क्या आपका किसी और कंपनी के साथ इंटरव्यू हैं ?
- क्या आप कुछ ऐसा बताना चाहेंगे जो आपके रिज्यूमे में नहीं हैं ?
- आपको कोनसा म्यूजिक पसंद हैं ?
- मुझे ये पेन बेचो ?
- आप कब से काम शुरू कर सकते हैं ?
- क्या आपका कोई सवाल हैं जो आप हमसे जानना चाहते हो ?
ये जितने भी सवाल आपको ऊपर बताए गए है वो काफी कॉमन है और लगभग हर इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा जो भी आपकी स्पेशलिटी या प्रोफेशन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं , जैसे यदि आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं तो आपको टेक्निकल सवाल पूछे जाते हैं , यदि आप कॉमर्स या CA के स्टूडेंट हैं तो आपको एकाउंट्स या आपके किसी भी सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जाएंगे और यदि आप आर्ट्स के विद्यार्थी है तो आपको आपकी स्ट्रीम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
उम्मीद हैं की आपको Interview Me Puche Jane Wale Question के लिए सभी बेसिक सवाल मिल गए होंगे और आप इसके लिए अचे से तैयारी भी करेंगे और यदि आप को लगता है की कोई और सवाल है जो यहाँ बताना चाहिए था तो आप कमेंट में जरूर लिखे हम आपके नाम के साथ उस प्रश्न को इस लिस्ट में जोड़ देंगे।
Conclusion