Interview Strength and Weakness In Hindi

Interview Strength and Weakness | Interview Strength and Weakness For Fresher | Interview Strength and Weakness Sample | Interview Strength and Weakness in Hindi

नमस्ते,

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किसी भी इंटरव्यू के लिए सबसे Best Strength and Weakness क्या हो सकती हैं, जिसे बोलकर आप इंटरव्यू को एक ही बार में पास कर सकते हैं। इंटरव्यू से जुड़े सभी सवालों के जवाब हम पहले ही आपको बता चुके हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरव्यू की Strength and Weakness के बारे में डिटेल में बताएंगे।

इस पोस्ट में आपको Top ten Interview strengths and weaknesses के बारे में आपको बताएंगे और ये सभी highly Recommended strength and weakness होने वाली हैं तो आप पुरे आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Interview Strength and Weakness in Hindi

आप किसी भी इंटरव्यू में बैठे फिर चाहे वो किसी सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या प्राइवेट जॉब का उनमे आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस बोहोत ही मायने रखती हैं। भले ही आपने कितने ही अच्छे नंबर से अपनी ग्रेजुएशन क्यों न की हो लेकिन जब तक interviewer को आपमें वो strength and weakness नज़र नहीं आती जो कंपनी के लिए महत्वपूर्ण हैं तब तक आपको सेलेक्ट नहीं किया जाता। जो भी आपका इंटरव्यू लेता हैं वो आपसे एक सवाल तो 100% पूछता ही हैं What are your biggest strengths? और एक और बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट सवाल पूछता हैं और वो हैं What are your greatest weaknesses? और इन दोनों ही सवालों का जवाब हम आपको देंगे।

निचे हम आपको interview strength and weakness sample बताएंगे और अगर आप एक फ्रेशर हो तो आप इस पोस्ट के पहले पांच पॉइंट्स को ध्यान से देखे क्युकी हम शुरू के पांच पॉइंट्स interview strength and weakness for fresher बताएंगे। इसके बाद आप कभी भी ये सवाल नहीं पूछेंगे की what are your strengths and weaknesses sample क्युकी आपके सभी सवालो के लिए यही जवाब हैं।

ये भी जरूर पढ़ें :- Best Interview tips In Hindi

 

Strengths examples for interview For Fresher

सबसे पहले हम यहाँ समझेंगे की किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए स्ट्रेंथ कितनी इम्पोर्टेन्ट होती हैं तो आप इतनी बात समझ लीजिये की cricket खेलने के लिए जितना bat इम्पोर्टेन्ट होता हैं उतना ही इम्पोर्टेन्ट होता हैं किसी भी इंटरव्यू के लिए आपकी सही strengths examples.

तो चलिए अब हम देखते हैं कुछ Important Strengths for Interview.

  • Positive Attitude (सकारात्मक रवैया) :- आज के समय की किसी भी इंडस्ट्री में आप चले जाए सबसे बेसिक और सबसे ज्यादा मांग हैं उन लोगो की जिनकी सोच में सकारात्मकता होती हैं। इससे कंपनी या किसी भी आर्गेनाइजेशन में काम करने से वह लोगो में Integrity बढ़ती हैं।
  • Determination (दृढ़ निश्चय):- आप जिस भी इंडस्ट्री या आर्गेनाईजेशन को ज्वाइन करते हैं पहले उसके काम के बारे में सब जान ले और फिर उसके अनुसार आप इंटरव्यू लेने वाले को बता सकते हैं की मेरा दृढ़ निश्चय बोहोत ाचा हैं और में आर्गेनाईजेशन के लिए ये(example) कर सकता हु।
  • Leadership Skill (नेतृत्व कौशल) :- अगर पॉजिटिव ऐटिटूड के बाद कोई इम्पोर्टेन्ट स्किल जो हर किसी में थोड़ी बोहोत तो होनी ही चाहिए और इसकी मदद से आप लोगो को मैनेज कर सकते है जो की एक Most Important Strength for Interview for fresher हैं।
  • Creativity (रचनात्मकता) :- जब भी आप कोई जॉब इंटरव्यू में बैठे हैं तो है interviewer आप में कोई न कोई क्रिएटिविटी जरूर खोजता हैं तो हमें खुले दिमाग से उसको कुछ ऐसी creativity के बारे में बताना हैं जिससे उसको लगे की ये तो हमारी कंपनी में होना ही चाहिए और क्युकी क्रिएटिविटी के साथ आप कंपनी को ककाफी फायदा दिलवा सकते है तो long run में आपको बोहोत मदद करने वाली strength example हैं।
  • Continuous Learning (लगातार सीखना) :- आप किसी भी क्षेत्र में हो लगातार उस क्षेत्र से जुडी नयी बाते सीखना आपके लिए एक हैबिट होनी चाहिए सिर्फ़ इंटरव्यू लेने वाले को बताने के लिए ही नहीं आपको सच में इसपर काम करते रहना चाहिए।

Top 5 Weakness For Interview For Fresher

आज के इस पोस्ट में जहाँ हम आपको what are strength and weakness in an interview के बारे में बता रहे हैं तो आपको एक बात समझनी होगी की आपको सीधे सीधे किसी को भी अपनी कमजोरी नहीं बतानी होती हैं। आपको बात को घुमा फिर कर बोलनी आणि चाहिए जिससे :- आपकी weakness भी आपकी Strength लगे

Samples for Weakness for Interview:-

  • Too much detail oriented
  • Particular Hard Skill
  • Delegation Skills (दूसरे सब्दो में too protective, Controlling)
  • Self Criticism
  • Impatience

Strength and Weakness for MBA Interview

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की MBA एक professional और पर्टिकुलर स्किल पर काम करने वाली डिग्री हैं और वहां आपको management, sales, finance, marketing जैसी कई चीजों को सीखना पड़ता हैं तो आपको कुछ key strengths के बारे में जानना जरुरी हैं। क्युकी ये सभी interview greatest strength and weakness साबित होने वाली हैं।

  • Organization Skill (संगठन कौशल)
  • Empathy (सहानुभूति)
  • Public Speaking (पब्लिक स्पीकिंग)
  • Know How To Manage Resources
  • Optimistic 
तो ये कुछ strengths and weaknesses examples for interview थे जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

Important Links Related To Interview

ये भी जरूर पढ़ें :- Navy Interview Questions 
ये भी जरूर पढ़ें :- Interview questions एंड answers pdf 

Leave a Comment