New PVC Aadhaar Card Download 2023

New PVC Aadhaar Card 2023 | Order New PVC Aadhaar Card 2023 | PVC Aadhar Card 2023 Download Free

New PVC Aadhaar Card Download : PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card अभी के समय में हमारा आधार कार्ड को एक बोहोत ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जो भारत के लगभग हर एक सरकारी में काम आता है। जब पहले आधार कार्ड को लॉन्च किया गया था तब वो कागज में बना होता था, लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया तो हमारा आधार कार्ड भी हमारे बैंक एटीएम कार्ड की तरह आने शुरू हो गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से आपने देखा ही होगा की अब पिविसी आधार कार्ड 2023 में काफी जल्दी लोग बनवा रहे है। अबकी बार आपका आधार कार्ड अब आप एक नए अवतार में देखेंगे जो PVC का बना होगा। साथ ही अब आपको अपने आधार कार्ड को अलग से पैसे खर्च करके भर से लेमिनेशन करवाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि अब यह पेपर का की जगह PVC आधार कार्ड होगा।

PVC Aadhaar Card 2023 के कारण अब बहुत ही आसानी से आप अपनी जेब में या पर्स में रखकर कही भी जा सकते हैं। यदि आप इससे भी अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें सकते हैं जिसका लिंक हम आपको निचे दे देंगे।इस New PVC Aadhaar Card 2023 को लेने के लिए शुल्क केवल 50 रूपए का होगा। अगर आप भी नया PVC आधार कार्ड 2023 लिए आवेदन करते हैं तो आप इसको लगभग 5 से 6 दिनों के अंतराल में यह स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाएगा।

NewPVCAadhaarCardDownload2021

आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्था जिसका नाम UIDAI है उसने ट्वीट कर के हाल ही में बताया है कि अब आप भी अपने आधार कार्ड को PVC कार्ड 2023 पर आसानी से रिप्रिंट करवा सकते है। अब जो यह नया आधार कार्ड होगा वो PVC aadhar card एकदम आपके एटीएम, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जैसे ही बड़ी ही आसानी से आपके वॉलेट में आ सकता है। यूआईडीएआई ने अभी कुछ समय पहले ही एक ट्वीट किया है जिसमे लिखा है।

अब आपका आधार और भी सुविधाजनक साइज में आएगा, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने वॉलेट में कैरी कर सकेंगे। The Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने अभी ही PVC Aadhar Card 2023 जारी कर रहा है और आप भी इसे बनवा सकते है। New PVC aadhar Card 2023 हूबहू आपके ATM Debit card या Credit Card के जैसा दिखता है।जिसको आप एकदम आसानी से अपने Wallet में रखकर बाहर कही भी जा सकते हैं।

 

PVC Aadhar Card 2023 Download Free

जैसा की आप सबको पता ही है की PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट ने हाल ही में ट्वीट किया है जिसमे UIDAI ने बताया है कि अब आप अपने Aadhar Card को PVC कार्ड पर रिप्रिंट करवा सकते हो। 

इस बार जो नए पीवीसी आधार कार्ड 2023 आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आप कही भी लेजा सकते है। UIDAI ने अभी कुछ समय पहले जो ट्वीट किया है उसमे बताया है की, ‘अब आपका आधार कार्ड और भी ज्यादा  सुविधाजनक साइज का होगा, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने वॉलेट में रख कर कही भी ले जा सकेंगे’ और  अच्छि बात ये है की इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये ही खर्च करने होंगे जो की एक बोहोत छोटी सी राशि है। इस बार जो नया Aadhar card होगा वो दिखने में पहले से और भी ज्यादा आकर्षक और टिकाऊ होगा।  

और एक और खास बात की अब नया PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। इसबार नए पीवीसी आधार कार्ड को पूरी तरह मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। और साथ ही कुछ हाइली सिक्योरिटी फीचर्स जैसे की होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट भी रखें गए है जो इसको और भी अट्रैक्टिव बनता हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है की आधार पीवीसी कार्ड को अब आप सरलता से ऑनलाइन ऑर्डर कर के मंगवा सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Join Here

How to Order New PVC Aadhaar Card ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी कार्ड

1. सबसे पहले आपको नया आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है। 

 

2. यहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा ‘My Aadhaar उस सेक्शन के ऊपर जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ के बटन पर क्लिक करें। 

 

3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या फिर 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी अन्यथा 28 डिजिट का आधार कार्ड का एनरोलमेंट आईडी (EID) को वहां पर भरें। 

 

4. इसके बाद अब आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा का ऑप्शन आएगा उसको सही से भरें और जो ओटीपी के लिए Send OTP का  पर क्लिक करें। 

 

5. इसके बाद अब आपका जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल है उस पर एक ओटीपी आएगी उसको आप भरें और सबमिट कर दें। 

 

6. अब आपकइ सामने आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आएगा। इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट बटन पर क्लिक करें। 

 

7. इसके बाद अब आप पेमेंट के पेज पर लैंड हो जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करवानी पड़ेगी।

 

8. पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के बाद अब आपका आधार पीवीसी कार्ड 2022 का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

 

Govtsuccess

Conclusion PVC Aadhaar Card 

पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद लगभग पांच दिन के अंतराल में आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिर डाक विभाग के स्पीड पोस्ट के जरिए आपके नए पीवीसी आधार कार्ड को आपके घर तक भिजवा दिया जाएगा। इसका आपको ऑफिसियल लिंक नीचे दिए गया है और इस लिंक के जरिए आप सीधे ऑनलाइन आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं।
ATM आधार कार्ड घर बैठे मंगवाने का रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें : Check Here
Latest Job Updates :- Click Here

 

Leave a Comment