Padhai Karne Ka Sabse Acha Tarika पढाई करने का सबसे आसान तरीका

Padhai Karne Ka Sabse Acha Tarika | पढाई करने का सबसे आसान तरीका | पढाई करने का तरीका | ऑनलाइन पढाई करने के तरीके | पढाई करने का बेस्ट तरीका | पढाई करने का सही तरीका

Padhai Karne Ka Sabse Acha Tarika पढाई करने का सबसे आसान तरीका : इस पोस्ट को पढ़ने वालो में से 90 प्रतिशत विद्यार्थी है और 10 प्रतिशत अभिभावक है इसलिए इस पोस्ट में बच्चों पर ज्यादा देकर कुछ ऐसे पढाई करने का बेस्ट तरीका बताने का प्रयास करेंगे जिससे आप सभी हमेशा पढ़ने में सबसे आगे रहेंगे और कम पढाई कर के ज्यादा नंबर कैसे आते है उसका भी उत्तर मिल जाएगा।

दोस्तों आपमें से बोहोत सारे अभियार्थी ऐसे है जो पढ़ना तो बोहोत अच्छे तरीके से पढ़ना तो चाहते है लेकिन पढ़ते वक्त बोहोत सारी समस्याएँ आ जाती है जिसकी वजह से आपका पढाई में मन नहीं लगता और आप परेशान हो जाते है। यहाँ हम पैसे या फीस की समस्या की बात नहीं कर रहे है बल्कि हम यहाँ स्टूडेंट लेवल पर बात कर रहे है। सबसे पहले हम यह जानेंगे की पढ़ते समय एक विद्यार्थी को कोन कोनसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और फिर जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे पढाई करने का सबसे आसान तरीका क्या होता है? और भी बोहोत कुछ।

इस आर्टिकल को निचे तक पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपके सभी सवालों के जवाब एक ही जगह मिल जाए और आपको पढाई करने के बेस्ट तरीके भी मिल जाए।

लेटेस्ट अपडेट के लिए व्हाट्सप्प यहाँ से ज्वाइन करें।

पढाई करते समय कौन कौनसी प्रोब्लेम्स आती है

जैसा की हम सभी जानते ही है की कोई भी काम करते वक़्त बोहोत साड़ी प्रोब्लेम्स आती है ठीक उसी तरह पढाई करते समय भी काफी साड़ी दिक्कत आती है। जैसे की :-

  1. जब भी पढ़ने बैठे और किसी का फ़ोन कॉल आ जाए।
  2. पढाई करने बैठते ही किसी दोस्त का या मेहमान का आ जाना।
  3. पढाई करने के लिए सही टाइम टेबल का नहीं बना होना।
  4. पढाई के लिए एक सार्थक टारगेट नहीं बना होना।
  5. पढाई को लेकर एक विज़न और मिशन नहीं होना।
  6. पढाई से ज्यादा मन किसी और चीज में होना।

तो दोस्तों यह सभी कुछ बेसिक प्रोब्लेम्स है जिसकी वजह से स्टूडेंट्स का पढ़ने में मन नहीं लगता तो क्या करें? और भी कई समस्याएँ होती है जो पढ़ते वक़्त बोहोत सारे स्टूडेंट्स को आती है लेकिन सभी समस्याओं को एक जगह बता पाना थोड़ा कठिन होता है।

लेकिन समस्याएँ जितनी भी सभी के समाधान हम आपको यहाँ देने का प्रयास करेंगे। और फिर भी यदि आपको लगता है की आपके किसी और सवाल का जवाब है जो आपको नहीं मिला तो आप निचे कमेंट में जरूर पूछें।

 

Padhai Karne Ka Sabse Aasaan tarika In Hindi

तो चलिए अब हम जानते है की पढ़ने का सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका कोनसे होते है और साथ ही यह भी जानेंगे की पढ़ने का सबसे आसान तरीका कोनसा है।

आप सभी को एक बात का जरूर पता होना चाहिए की इस आर्टिकल को लिखने से पहले एक्सपर्ट्स की राय और सलाह ली गयी है और अंत में सभी एक्सपर्ट्स के साथ बैठ कर कुछ इम्पोर्टेन्ट बाटे निकाली गयी है जो आपकी बोहोत मदद करेगी।Padhai Karne Ka Sabse Acha Tarika

निश्चित समय का चुनाव खुद की सहुलियत के अनुसार। 

सबसे पहले आपको अपने सहुलियत के अनुसार एक ऐसा समय निश्चित करना होगा जिसमें आपको ऐसा लगे की इस समय मुझसे पढाई अच्छी होती है। बोहोत सारे ऐसे लोग होते है जो कहते है की आपको सुबह पढ़ना चाहिए या शाम को पढ़ना चाहिए, लेकिन आपको हमेशा एक ऐसा समय ही निश्चित करना है जिसमे आपको लगता है की आप अच्छे से पढ़ पाते हैं।

 

एक टारगेट बनाकर उसको फॉलो करना। 

दोस्तों हम जब भी पढ़ने बैठते है तो हम शार्ट टर्म के हिसाब से एक प्लान बना लेते है और पढ़ने बैठते है। जो की सायकोलोजी के अनुसार बोहोत गलत तरीका है पढ़ने का।

इसलिए हम सभी को कोर्स शुरू होने के वक़्त 1 से 2 दिन लगाकर अच्छे और समझदारी से एक टाईमटेबल बनाना चाहिए और फिर उसी को फॉलो करना चाहिए। इससे हमको एक टारगेट मिलेगा और इंसानी दिमाग हमेशा से ही एक टारगेट को फॉलो करने में माहिर होता है।

पढ़ते वक़्त थोड़े थोड़े समय से गैप और ब्रेक लें। 

जब भी आप पढ़ने बैठे तो आपको हमेशा एक बात का बोहोत अच्छे से ध्यान रखना है की आपको एक बोहोत लम्बे समय तक लगातार नहीं पढ़ना चाहिए।

यहाँ हमारा नहीं पढ़ने से मतलब है की समय समय पर आपको एक छोटा सा ब्रेक लेना चाहिए। जैसे जब भी आप पढ़ने बैठे तो हर एक घंटे के बाद कम से कम एक 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें। इससे आपका दिमाग तेजी से चलेगा और आप जो भी पढ़ेंगे आपको आसानी से समझ आ जाएगा।

टफ सब्जेक्ट्स को हमेशा सबसे पहले पढ़े। 

इसको हम एक उदहारण के माध्यम से समझते है। आप ऐसा सोचिये की आप किसी शादी में गए और वहाँ पर  बोहोत तरह के खाने रखे हुए है और उसमे से आपको कुछ व्यंजन आपको बोहोत पसंद है और कुछ है जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है।

तो अब आप खुद सोचिये की आप कोनसे खाने को खाना चाहेंगे, हमारे अनुसार जो खाना आपको पसंद है। ठीक इसी तरह सभी विद्यार्थी के लिए कोई ना कोई सब्जेक्ट्स पसंद के होते है और कुछ उन्हें टफ लगते है। लेकिन शादी के खाने की तरह हमारे पास यहाँ कोई चॉइस नहीं है की सिर्फ जो सब्जेक्ट्स आपको पसंद है वही पढ़ेंगे। इसलिए जब भी हम पढाई करने बैठे तो सबसे पहले हमें टफ सब्जेक्ट्स को चुनना चाहिए और जब भी पढाई में मन कम हो तब आप अपने पसंद के विषयों को पढ़ें इससे आप ज्यादा पढ़ पाएंगे।

समय समय पर अपनी ब्रेन स्टॉर्मिंग करते रहें। 

हर किसी को समय समय पर अपने दिमाग को ब्रेन स्टॉर्मिंग करते रहना चाहिए क्युकी हम सभी का दिमाग हर थोड़े समय में एक रेजिस्टेंस उत्पन करता है जिसकी वजह से हम रोजाना के काम जैसे पढाई, एक्सरसाइज, बुक रीडिग आदि करने का मन नहीं करता है। इस रेजिस्टेंस को काम करने के लिए हमें अपने दिमाग को मोटिवेटेड रखना चाहिए।

अंतिम टिपण्णी

आज के इस आर्टिकल में हमने आपके सामने पढाई में मन कैसे लगाएं को विस्तार में बताया है और साथ ही आपको  बेसिक प्रोब्लेम्स बताई है जो आपको पढ़ते समय आती है। हमें पूरा विश्वास है की इसको पढ़ने के बाद आपको ऐसा लगेगा की यही पढाई करने का सबसे आसान तरीका हैं।

Leave a Comment