Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Application Form 2021 | Rajasthan Computer Shikshak Bharti 2021 | Shikshak Bharti 2021 apply online
Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Application Form 2021 : राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही चालू होने वाले हैं, RPSC अजमेर जल्दी ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट पे Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021 के फॉर्म रिलीज़ करने की सोच रहा हैं। राजस्थान कंप्यूटर टीचर वेकन्सी 2021 के लिए लगभग 14601 पोस्ट होने वाली हैं।
बोहोत सारे स्टूडेंट्स है जिनका सवाल है की राजस्थान में Computer Shikshak Bharti 2021 का notification कब जारी किया जाएगा या कुछ बच्चे गूगल पे सर्च कर रहें हैं की Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 के लिए Educational Qualification क्या होनी चाहिए, कंप्यूटर शिक्षक के लिए syllabus क्या रहेगा, राजस्थान टीचर के लिए Age limit क्या हैं, कंप्यूटर शिक्षक के लिए कोन कोन आवेदन कर सकता हैं। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको एक ही बार में पूरा समझ आ जाए और बार बार कहीं और न देखना पड़े।
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 form date
Rajasthan Computer Teacher Vacancy Complete Details –
राजस्थान मुख्यमंत्री की बजट के पांच दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों मैं कम्प्यूटर शिक्षकों का कैडर बनाने की प्रक्रिया चालु कर दी हैं। विभाग मैं लगभग 14601 पदों की आवश्यकता बताई जारी है। ये प्रस्ताव secondary board ने सरकार को भेजा हैं और जल्द ही सरकार इस प्रस्ताव पर मंथन करेगी। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक माद्यमिक और उच्च माद्यमिक स्कूल मैं एक कंप्यूटर शिक्षक का प्रावधान हैं। कॉम्पटर शिक्षकों के तीन कैडर बनाए जाएंगे प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी। तृतीय श्रेणी में 10985 और द्वितीय श्रेणी में 3616 पदों की जरुरत बताई हैं।
- Department Name – Secondary Education Rajasthan, Bikaner
- पोस्ट का नाम – कंप्यूटर टीचर
- एप्लीकेशन फॉर्म – अप्लाई ऑनलाइन
- टोटल वैकेंसी – 14601