Top 10 Government Jobs After Graduation In India

Top 10 Government Jobs After Graduation In India | Top 10 Government Jobs In India After Graduation | Top 10 Highest Paying Government Jobs In India

Top 10 Government Jobs After Graduation In India: यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है या फिर कोई प्लान बना रहे है की सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? और साथ ही मन में एक और महत्वपूर्ण बात यह भी आ रही होगी की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कोनसी है? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बोहोत सारे प्रश्नो के जवाब देंगे जो आप सोच रहे हैं। और साथ ही आपको Best Government Job In India के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।

हमारे देश में लाखों अभियार्थी है जो की अपना ग्रेजुएशन कर चुके है और वो चाहते हैं की उन्हें सरकारी नौकरी मिले। इसलिए हर एक अभियार्थी को सरकारी नौकरी की तैयारी करने से पहले खुद को एक सवाल जरूर पूछना चाहिए की सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे?

सबसे पहले जब भी सरकारी नौकरी की तैयारी करें तो आपको एक स्ट्रेटेजी को लेके चलना है तभी आप highest salary jobs in India Government को  क्रैक कर पाएंगे। सरकारी नौकरी की सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी का लिंक हम आपको निचे देदेंगे।

Top 10 Government Jobs After Graduation In India

Top 10 Highest Paying Government Jobs In India In Hindi

तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते है की top government jobs in india after graduation कोनसी होती है और साथ में उनसे जुडी कुछ खास बाते। इस पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए यह आर्टिकल आपके भविष्य के लिए बोहोत अच्छी साबित हो सकता है।

Top 10 Powerful Post In India After Graduation

इस पूरी लिस्ट में जितने भी Sarkari Naukari हम आपको बता रहे हैं यह भारत की सबसे उच्चतम स्तर की ind govt job होने वाली हैं।

1. Indian Foreign Services (IFS)

Indian Foreign Services (भारतीय विदेश सेवा) हमारे देश की सबसे अच्छी और Best Highest Paying Government Jobs In India मानी जाती है। IFS के लिए चयन UPSC द्वारा सिविल सर्विसेज  अंतर्गत किया जाता हैं। इस सेवा में जो भी अधिकारी होता हैं वो अपना 2/3 समय विदेश में ही गुजरता है। और साथ ही एक देश में 3 साल से ज्यादा नहीं रहता।

Indian Foreign Services Benefits
  • विश्व के अलग अलग देश में घूमना और रहना।
  • IFS Salary :- 4000 से 5000 डॉलर के बीच।
  • बच्चो के लिए फ्री एजुकेशन।
  • पुरे परिवार के लिए फ्री मेडिकल।
  • सरकारी घर और नौकर।
  • फ्री हवाई यात्रा।
  • लग्जरी गाड़िया।
  • सुरक्षा के लिए हमेशा सिक्योरिटी।

 

2. Indian Administration Services (IAS)

Indian Administration Services (भारतीय प्रशासनिक सेवा) भारत की दूसरी सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लोकप्रिय govt jobs after graduation है। हमारे देश में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन वाली  सरकारी नौकरी है। आईएएस का चयन भी UPSC के द्वारा ही होता है। आईएएस बनने के लिए अभियार्थी अपना पूरा जीवन उसको समर्पित कर देते हैं।

Indian Administration Services Benefits
  • Entry Level Salary :- 50000 Along With DA
  • बच्चो के लिए फ्री एजुकेशन।
  • पुरे परिवार के लिए फ्री मेडिकल।
  • सरकारी घर और नौकर।
  • आधिकारिक वाहन और चॉपर।
  • कुछ जिलों में सिक्योरिटी गार्ड्स।
  • सब्सिडी ऑन इलेक्ट्रिसिटी।
  • फॉरेन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए लीव सरकारी खर्चे पर।

 

3. Defense Services 

Defense Services अभी के समय में India’s most Favorite govt job है। भारतीय डिफेंस सर्विसेज में सिलेक्शन होना लगभग हर अभियार्थी का सपना होता है। इस sarkari nokari में रिस्क और एडवेंचर का भरपूर कॉम्बिनेशन होता हैं। इस भर्ती के लिए आप NDA, CDS, AFCAT जैसे परीक्षा देके भर्ती हो सकते हैं।

Defense Services Benefits
  • Entry Level Salary :- Rs 50,000+
  • मुफ्त राशन।
  • पेंशन।
  • बच्चो के लिए फ्री एजुकेशन।
  • सरकारी क्वाटर रेने के लिए।
  • ट्रांसपोर्ट / हाई एलटीटुड / मेंटेनन्स के लिए अलाउंस।

4. Scientists in ISRO/DRDO

आप सभी को बता दें की किसी भी देश में एक साइंटिस्ट की बोहोत ज्यादा इज़्ज़त की जाती है क्युकी साइंटिस्ट किसी भी देश को तकनिकी क्षेत्र में बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं। यह एक central government jobs होती है जिसमे सिर्फ विज्ञान के छात्र ही जाते हैं। इसमें आपको रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम करना होता हैं।

Scientists Benefits
  • Entry Level Salary :- Rs 50,000+
  • मुफ्त खाना कैंटीन में।
  • 6 महीने में बोनस।
  • सरकारी क्वाटर रेने के लिए।
  • ट्रांसपोर्ट / मेंटेनन्स के साथ और भी कई अलाउंस।

5. Reserve Bank Of India Grade B

भारतीय रिज़र्व बैंक भारत का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण बैंक हैं। और जब भी बैंकिंग सर्विसेज की बात आ जाए तो भारतीय रिज़र्व बैंक से अच्छी नौकरी और कोई हो नहीं सकती है। RBI Grade B job की बात करे तो बैंकिंग सर्विसेज में करियर में शुरुआत करने का सबसे अच्छा और बेस्ट रास्ता है। और इसमें आप डिप्टी गवर्नर तक प्रमोटेड  हो सकते है।

Reserve Bank Of India Grade B Benefits
  • Entry Level Salary :- Rs 67,000 + DA (Approx)
  • पॉश लोकेशन में घर जिस भी शहर आपकी पोस्टिंग है।
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस।
  • चिल्ड्रन एजुकेशन।
  • ट्रेवल अलाउंस।

6. PSU / IES Services 

यदि आप किसी पब्लिक सेक्टर यूनिट या इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज के अंतर्गत नौकरी करते हैं तो यह आपके लिए एक बोहोत ही बढ़िया शुरुआत हो सकती है। इसमें ज्यादातर तकनिकी क्षेत्र वाले कार्य होते हैं इसमें ज्यादातर अभियार्थी इंजीनियरिंग करने के बाद जाते हैं। लेकिन इसमें काफी बार कॉमर्स बैकग्राउंड वालो के लिए भी कई govt jobs आती हैं।

PSU / IES Services Benefits 
  • Entry Level Salary :- Rs 50,000+
  • सरकारी क्वाटर रेने के लिए।
  • ट्रांसपोर्ट / मेंटेनन्स के साथ और भी कई अलाउंस।
  • प्लांट के हिसाब से स्पेशल अलाउंस।
  • मेडिकल इंसोरेंस।

7. Indian Police Services / Indian Forests Services

आईपीएस और आईएफएस का चयन सिविल सर्विसेज के तहत होता है और इस सरकारी नौकरी में अधिकारी आम  सीधा जुड़े हुए होते हैं और ग्राउंड लेवल पर काम करते है। इसमें आगे फिर अलग अलग पोस्ट्स होती हैं।

Indian Police Services / Indian Forests Services Benefits 
  • Entry Level Salary :- 50000 Along With DA
  • बच्चो के लिए फ्री एजुकेशन।
  • पुरे परिवार के लिए फ्री मेडिकल।
  • सुरक्षा के लिए हमेशा सिक्योरिटी।
  • लग्जरी गाड़िया।
  • सरकारी घर और नौकर।

8. Staff Selection Commision

सभी स्टेट्स में बोहोत सारे पद होते हैं जो UPSC के तहत नहीं आते लेकिन उन पदों की महत्वपूर्णता उतनी ही जरुरी होती हैं। इसके लिए राज्य सरकारें भी परीक्षाए करवाती हैं। इसमें बोहोत साड़ी पोस्ट्स आती है जैसे :-

  • SDM (सब डिविशनल मेजिस्ट्रेट)
  • DSP (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस)
  • तहसीलदार
  • पटवारी
  • एक्साइज अफसर
  • राज्य मुख्या अधिकारी

9. Government University Professor 

हर राज्य में बोहोत साड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी होती है उनमे से कई सारी पदों पर 1st ग्रेड भर्ती होती हैं। जैसे की राजस्थान में RPSC 1st grade Bharti 2021 उसी  हर राज्य  भी सरकारी यूनिवर्सिटीज होती है उनमे प्रोफेसर की सैलरी और दूसरे बोहोत सारे बेनिफिट्स किसी psu या UPSC से काम नहीं होते। इसलिए आप भी अपने राज्य में इसके लिए तैयारी कर सकते हैं।

 

10. State Police Officer 

हर राज्य में पुलिस के  भर्ती निकलती ही हैं और इनमे से बोहोत सारी भर्ती अधिकारियों के लिए होती हैं जो काफी अच्छी सैलरी और हाई पावर वाली जॉब्स होती हैं। जैसे :-

  • Police SI

Conclusion

ये सभी भर्तीयां Top 10 Government Jobs In India After Graduation हैं और यदि आप भी एक अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको graduation ke baad govt job in hindi के बारे में पता होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको all india govt jobs के साथ State govt jobs भी बताई हैं और सबसे अच्छी बात तो यह की ये सभी sarkari naukari viklango ke liye sarkari naukri 2021 के लिए भी हैं।

Leave a Comment