World Best Books On Stock Market

World Best Books On Stock Market स्टॉक मार्केट की सबसे अच्छी किताबें

World Best Books On Stock Market: Best Books Of Stock Market के लिए आपने पहले भी बोहोत जगह पर पता किया होगा लेकिन एक बात हम सभी को समझनी पड़ेगी की हरएक इन्वेस्टर हो या ट्रेडर उसकी Trading Style अलग होती हैं साथ ही उनकी शेयर मार्केट की नॉलेज भी अलग अलग लेवल पर होती हैं।

इसलिए सबसे पहले कुछ ऐसी Best Share Market Books को पढ़ना चाहिए जिसकी भाषा बोहोत सरल हो और उसमे बोहोत ज्यादा Share Market Technical Terms का प्रयोग न हुआ हो ताकि जो भी वो बुक पढ़ रहा हैं उसे बढ़िया तरीके से समझ आये और कुछ नया सीख सके।

इसलिए आज हम आपके लिए books on Indian stock market for beginners pdf के साथ साथ उनकी हार्ड कॉपी और ईबुक लाएँ हैं। यह सभी किताबें आपके लिए beginners guide to stock market pdf का काम करेगी और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे की आपके लिए top 10 books for stock market beginners आपको बता सकें। इनमे कुछ बुक्स आपको best books to learn stock trading सिखाएगी तो कुछ बुक्स आपको stock market investing books के बारे में सिखाएगी।

 

Why These Are Best Books On Stock Market?

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की जो भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करता हैं या ट्रेडिंग करता हैं उसकी स्टाइल अलग होती हैं। उदाहरण के लिए आप अपने दिमाग में ऐसा सोचिये की दो भाई है और दोनों को ड्राइविंग आती हैं, उनमे से छोटा भाई गाड़ी को तेज़ चलाता हैं क्युकी उसको लगता हैं जल्दी पहुंचना अच्छी बात है और दूसरी ओर बड़ा भाई घर से थोड़ा जल्दी निकलता है लेकिन गाड़ी धीरे चलाता हैं और वो भी सही समय पर पहुँचता हैं।

इसी तरह स्टॉक मार्केट में भी कुछ लोग ट्रेडिंग करके अपने Share Market Setup से पैसा कमाते हैं और कुछ लोग इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाते हैं। लेकिन जो भी Share Market Trading करे या फिर Stock Market Investing करें आपको सबसे पहले Stock Market Knowledge लेनी पड़ेगी उसके लिए सबसे बेस्ट तरीका होता है books related to stock market जो आपको एकदम सही और सटीक जवाब देती हैं।

यह सभी Stock Market Books बोहोत ही बड़े बड़े बुद्धिमान लोगो द्वारा लिखी गयी हैं जो स्टॉक मार्केट पिछले काफी लम्बे समय से हैं। उम्मीद करते हैं की निचे बताई गयी सभी बुक्स आपको everything you wanted to know about stock market investing के बारे में बताएगी।

 

Top 10 Best Books On Share Market

दोस्तों आप सभी को World Best Books On Stock Market की लिस्ट शुरू करने से पहले एक बात बता दें की यह सभी बुक्स जिस सीरीज में आपको बताई जा रही हैं उसके पीछे एक सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है की इनको इस तरह से अरेंज किया गया है की जिसको Share Market Basis भी नहीं पता तो वो भी Share Market For Beginners From Zero से सीख सकता हैं।

तो इस  Best Share Market Books की शुरुआत करते है और जानते हैं की आपको कोनसी बुक से शुरुआत करनी है और आपको शेयर मार्किट के बारे में पहले से कितना ज्ञान हैं।

  1. Rich Dad Poor Dad by Robert Kiyosaki
  2. The Psychology of Money by Morgan Housel
  3. A Beginners Guide To Stock Market by Matthew Kratter
  4. Common Stocks and Uncommon Profits by Philip Fisher
  5. Learn To Earn by Peter Lynch.
  6. One Up On Wall Street by John Rothchild and Peter Lynch
  7. Security Analysis by Benjamin Graham and David Dodd
  8. Coffee Can Investing by Saurabh Mukherjea
  9. Trading In the Zone by Mark Douglas
  10. The Intelligent Investor by Benjamin Graham

तो दोस्तों आज हम इन सभी Highest Selling Share Market Books जो की सच में बोहोत ही बढ़िया हैं, इनको डिटेल में देखते है की कोनसी बुक आपको क्या सिखाएगी।

World Best Books On Stock Market For Beginners

यहाँ ऊपर सभी बताई गयी बुक्स को एक एक करके डिटेल में देखते हैं की कोनसी बुक आपके लिए कैसे मदद करेगी और साथ ही वो बुक आपको क्या सिखाएगी। शुरुआत करेंगे हम दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली पर्सनल फाइनेंस की किताबों में एक से।

Rich Dad Poor Dad by Robert Kiyosaki

रिच डैड पुअर डैड दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली पर्सनल फाइनेंस की किताबों में से एक है। यह बुक आपको पर्सनल फाइनेंस, असेट्स – लायबिलिटी, इन्वेस्टमेंट, बिज़नेस, और पर्सनल ग्रोथ के बारे में बताती हैं। इस बुक की सबसे खास बात यह है की इसकी भाषा इतनी सरल और सहज है की कोई भी इंसान इसको बड़ी ही आसानी से समझ सकता हैं।

The Psychology of Money by Morgan Housel

साइकोलोजी ऑफ़ मनी एक ऐसी बुक है जो, कोई भी इस बुक को पढ़ता है उसकी पैसे की सोच को ही बदल देती हैं। दोस्तों हम सब के दिमाग में पैसो से जुड़े बोहोत अलग अलग भ्रम होते है जिनकी वजह से हम कभी अमीर नहीं बन पाते।  सबसे पहले ये किताब आपके दिमाग के सभी भ्रमों को दूर करेगी और फिर आपके दिमाग में पैसे की जो एक्चुअल साइंस है वो लाएगी।

A Beginners Guide To Stock Market by Matthew Kratter

हमने ऊपर जो दो बुक्स देखि है वो आपको पैसे की साइंस और साइकोलोजी के बारे में बताएगी और यह सिखाएगी की इन्वेस्टमेंट क्या होता है लेकिन अब जैसे हम आगे बढ़ते है तो हमें यह बुक मार्केट  बेसिक्स को समझने में बोहोत मदद करेगी। इस बुक को खासतौर पर उन्ही के लिए  हैं जो शेयर मार्केट में नए है।

Common Stocks and Uncommon Profits by Philip Fisher

कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफ़िट्स Stock Market Most Loved Books और साथ ही फिलिप फिशर की सबसे बेहतरीन किताबों में से एक है। यह किताब आपको स्टॉक्स को गहराई से समझने की शुरुआत में बोहोत मददगार है। यह बुक पढ़कर आपको स्टॉक्स की स्क्रीनिंग कैसे करनी हैं बोहोत अच्छे से समझ आ जाएगा।

Learn To Earn by Peter Lynch.

आप सभी को बता दूँ की पीटर लिंच को दुनियाँ के सबसे बेहतरीन फण्ड मैनेजर्स में से एक है। पीटर लिंच का यह मानना है की किसी भी चीज से रिवॉर्ड कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस रिवॉर्ड को कमाने के लिए लर्निंग करनी पड़ेगी। इस बुक को पढ़ने के बाद आपको एक चीज बड़ी अच्छी तरह से समझ आ जाएगी की किसी भी बिज़नेस को कैसे समझे, जो कंपनी है वो कैसे कमाते है सब कुछ।

One Up On Wall Street by John Rothchild and Peter Lynch

पीटर लिंच के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है और वन उप ऑन वॉल स्ट्रीट बुक को दो जानो ने मिल के लिखा है पीटर लिंच और जॉन रोथचाइल्ड। यह बुक कुछ इस तरह लिखी गयी है की आप जल्दी से जल्दी किसी भी कम्पनीज के फाइनेंसियल कैसे पढ़ें और अपने स्टॉक्स देखें।

Security Analysis by Benjamin Graham and David Dodd

अभी तक हमने ऊपर जितनी भी बुक्स देखि हैं वो सभी बोहोत बेसिक लेवल की हैं अब यहाँ से हम थोड़ी सी टेक्निकल बुक को देखेंगे। इस बुक में आपको थोड़ा सा टेक्निकल टर्म्स के साथ समझाया गया हैं। लेकिन यदि आपने ऊपर की सभी 6 बुक्स को पढ़ रखा हैं तो आपको इस बुक को पढ़ने में बिलकुल भी दिक्कत नहीं आएगी।

Coffee Can Investing by Saurabh Mukherjea

आप में से काफी सारे लोग है जो सोच रहे हैं की अभी तक साड़ी बुक्स फॉरेन ऑथर्स की ही बताई है तो आपको में बता दूँ की यह सबसे बेस्ट बुक्स है शेयर मार्किट के लिए। अब जो यह बुक है वो हमारे भारतीय मूल के ही सौरभ जी के द्वारा लिखी गयी हैं। इस बुक में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी बातों को अधिक गहराई में समझने का मौका मिलता हैं और साथ ही इस बुक  खासियत यह है की यह आपको सिर्फ शेयर मार्किट तक ही सिमित नहीं रखती बलि आपको इन्वेस्टमेंट के बोहोत अलग अलग नए तरीके भी बताएगी।

Trading In the Zone by Mark Douglas

दोस्तों अब तक ज्यादातर बुक्स इन्वेस्टमेंट को लेकर बताई है लेकिन इन्वेस्टमेंट के साथ साथ हमें कभी कभी बोहोत बढ़िया मोके मिलते हैं जहाँ हम ट्रेडिंग कर के अच्छा पैसा बना सकते हैं। तो यह बुक आपको कुछ ऐसी टेक्निकल टर्म्स और इंडिकेटर के साथ कैंडल्स को बोहोत अच्छे से समझती हैं।

The Intelligent Investor by Benjamin Graham

इस बुक का नाम तो आप सबने जरूर सुना ही होगा क्युकी इस बुक को हम सभी शेयर मार्केट की सबसे बढ़िया किताब मानते हैं। इस बुक को लास्ट में रखने का सिर्फ एक ही मकसद है की यह बुक थोड़ी ज्यादा टेक्निकल है लेकिन सबसे बढ़िया किताब है वैल्यू इन्वेस्टिंग के लिए।

Conclusion 

यह सभी बुक्स शेयर मार्केट की सबसे सर्वोच्च किताबों में से कुछ है। और उम्मीद करता हूँ की हमारी बताई गयी यह लिस्ट आपको बोहोत पसंद आयी होगी।

बढ़िया लगा तो आप हमें नीच लिख कर जरूर बताइये।

Leave a Comment